अमूल फ्रैंचाइज़ बिजनेस आइडिया: 2 लाख रुपये निवेश करें, प्रति माह 5 लाख रुपये तक मुनाफा कमाएं
अमूल फ्रैंचाइज़ बिजनेस आइडिया: 2 लाख रुपये निवेश करें, प्रति माह 5 लाख रुपये तक मुनाफा कमाएं
अमूल देश का लीडिंग ब्रांड है। ये अपने 75 साल पूरे कर चुका है। इसके बिजनेस मॉडल को अपने सेक्टर में सबसे अच्छा माना जाता है। जो लोग अमूल के साथ जुड़कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उन्हें अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर करता है। इसमें लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन कमाई कितनी होगी ये प्रोडक्ट सेलिंग पर डिपेंड करेगी। ऐसे में अगर आप भी अमूल के साथ नया बिजनेस शुरू करना चाहते है तो हम यहां अमूल फ्रेंचाइजी लेने की प्रोसेस बताने जा रहे हैं।
पहले समझिए अमूल पार्लर को
अमूल पार्लर एक्सक्लूसिव अमूल आउटलेट होते हैं जहां उनके प्रोडक्ट की पूरी रेंज उपलब्ध होती है। ये 100 स्क्वायर फीट से बड़ी स्पेस में होते हैं। आउटलेट के फॉर्मेट के हिसाब से इसके इंटीरियर और दूसरे इक्विपमेंट लगाने में 2 लाख से लेकर 6.0 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं। अमूल के होलसेल डीलर पार्लर में स्टॉक की सप्लाई करते हैं और फ्रेंचाइजी को प्रोडक्ट बेचने पर रिटेल मार्जिन मिलता है।
रिटेल मार्जिन अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है। पूरा रिटेल मार्जिन पार्लर चलाने वाले की जेब में ही जाता है, क्योंकि उसे अमूल को किसी भी तरह की रॉयल्टी या रेवेन्यू नहीं देना पड़ता है। पार्लर की लोकेशन के आधार पर महीने का सेल्स टर्नओवर 5 लाख से 10 लाख रुपए हो सकता है।
अमूल दूध का टर्नओवर कितना है?
अमूल प्रति दिन लगभग 4- 5 लाख लीटर दूध और अन्य मूल्य वर्धित डेयरी प्रोडक्ट्स बेचता है. कंपनी का सालान टर्नओवर 52 हजार करोड़ रुपए है. इसी के साथ यह देश की सबसे बड़ी मिल्क कोऑपरेटिव है
दो तरह के पार्लर ऑफर करता है अमूल
अमूल दो तरह के पार्लर ऑफर करता है। पहला अमूल प्रिफर्ड आउटलेट और दूसरा अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर।
1. अमूल प्रिफर्ड आउटलेट
अमूल प्रिफर्ड आउटलेट के लिए आपके पास 100-150 स्क्वायर फीट की स्पेस होनी चाहिए। आउटलेट ओपन करने में करीब 2 लाख रुपए का खर्च आता है। 2 लाख रुपए में से 25,000 रुपए ब्रांड सिक्योरिटी में चले जाते हैं। रेनोवेशन में करीब 1 लाख रुपए खर्च होते है और इक्विपमेंट पर लगभग 70,000 रुपए का खर्च आता है।
कमाई कितनी होगी: कमाई की बात करें तो पाउच मिल्क पर 2.5% का रिटर्न मिलता है। मिल्क प्रोडक्ट पर 10% और आइसक्रीम पर 20% का मार्जिन मिलता है। सेल्स टारगेट अचीव करने पर कंपनी की तरफ से स्पेशल इंसेंटिव का फायदा अलग से मिलता है। यानी, अगर आपकी अच्छी सेलिंग होती है तो लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।\
अमूल एक दिन में कितना दूध बेचता है?
एक दिन में कंपनी 150 लाख लीटर दूध बेच बेचती है और अकेले दिल्ली-एनसीआर में ही प्रतिदिन की खपत करीब 40 लाख लीटर है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 58 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाले अमूल गोल्ड की कीमत मार्च-2022 में 60 रुपये, अगस्त में 61 रुपये, अक्टूबर में 63 रुपये और अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गई.
फ्रेंचाइजी कैसे मिलेगी?
अमूल प्रिफर्ड आउटलेट या आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर को ओपन करने के लिए सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 022-68526666 नंबर पर कॉल करना होगा। retail@amul.coop पर फ्रेंचाइजी की इन्क्वायरी के लिए मेल भी किया जा सकता है। जगह और बाकी चीजें फाइनल होने के बाद आपको GCMMF Ltd. के नाम से I

Comments