इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये II Earn Money From Instagram In 2023
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये – Earn Money From Instagram In 2023..
Instagram पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, यह आजकल काफी लोगों का प्रश्न है। यदि आपके पास Instagram पर एक बड़ी और सक्रिय फ़ॉलोइंग है, तो आप इसे अपने लाभ के लिए उपयोग कर सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं:
स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स: यदि आपके Instagram पर एक बड़ी और सक्रिय फ़ॉलोइंग है, तो आप ब्रांड के साथ स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स कर सकते हैं। ब्रांड आपको अपने उत्पादों या सेवाओं की प्रचार करने के लिए भुगतान करेंगे। यदि आपके अनुयायों द्वारा आपकी प्रतिष्ठा मान्यता प्राप्त है, तो यह एक अच्छा तरीका है अधिक आय प्राप्त करने का।
Instagram से पैसे कैसे कमायें – यह जानने से पहले यह जरूरी है की लोग यहाँ पर पैसे क्यों देते है और कमाने की क्या Possibilities है| Instagram की शुरुवात 6 Oct 2010 में हुई थी और आज 2022 में इसके टोटल 1.4 Billion Users है| Official data की बात करे तो Instagram आज दुनिया का 4th सबसे बड़ा Social Media है और कुछ ही सालों मे यह No. 1 Platform भी बन जाएग
Instgram se पैसे कमाने के 5 तरीकें (Make Money From Instagram) 2023 ways
1 Sponsored Post
जब आप किसी दूसरे के ब्रांड या प्रोडक्ट को अपने Instagram Reel, Story या Post से प्रमोट करते है तो उसके बदले मे वो आपको पैसे देता है उसे Sponsored Post कहा जाता है|
इसे एक Example के तौर पर देखे तो मान लीजिए की आपके पास एक Instagram Account है जहां आप Fashion से रिलेटेड कॉन्टेन्ट पोस्ट करते है और उस अकाउंट पर 1 लाख फोल्लोवर्स है| ऐसे मे कोई Flipkart, Amazon, Myntra या Meesho का Seller आपसे यह कह सकता है की आप उनके प्रॉडक्ट को अपनी Intstagram Post या Reel के माध्यम से प्रमोट करे और उसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज करेंगे|
2 Instagram Ads
Ads In Profile Feed 2023 मे Instagram से पैसे कमाने का नया तरीका है|
इन्स्टाग्राम ने Ads In Profile Feed शुरू कर दी है और अब आप अपने Instagram की प्रोफ़ाइल फीड मे एड्स को शो कर सकते है और उन Ads को दिखाकर पैसे कमा सकते है| यह एक New Instagram Earning Method है जो इन्स्टाग्राम ने हाल ही मे स्टार्ट किया है| यह मेथड पहले USA मे Start हुआ था और अब यह इंडिया मे भी आ गया है|
3 Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक आसान तरीका है| इसमें आप किसी भी E-Commerce कंपनी जैसे – Amazon, Flipkart, eBay, Myntra आदि के Products को Promote कर सकते है और आपके द्वारा जब User उनका माल खरीदता है तो आप एक Fix Percentage of Commission मिलता है|
आप बड़ी ही आसानी से इनके Affiliated Program से जुड़ सकते है और उसके बाद बस करना इतना है की किसी भी Product को Select कर ले जो आपको लगता है की यह ज्यादा से ज्यादा User को पसंद आएगा| फिर उसे अपने Account पर Post करदे, इसके बाद आपको अपने Bio मे उस Product का link share करना होगा जो आपके Affiliated Program Account से जनरेट होगा| जिसके बाद जब भी कोई उस प्रोडक्ट को आपके link से जाकर खरीदेगा तो आपको उसका Commission मिल जाएगा|
4 Sell Your Products
यदि आपके पास कोई Business है जिसमे आप Product बेचते है तो Instagram की मदद से आप उनका प्रमोशन कर सकते है| इसके लिये आपको अपने प्रोडक्ट के Photo या Video को Share करना है तथा उस प्रोडक्ट की पूरी Detail नीचे कैप्शन में लिख देनी है तथा जो भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे सीधा आपके दिए गए लिंक पर जाकर Buy कर लेगा|
इसमे आप दो तरह के प्रोडक्ट को सेल कर सकते है –
Digital Product: Course, eBook, Membership, Software, etc.
Physical Product: Book, T-shirt, Shoes, Bags, Laptop, Mobile etc.
बेहतर होगा की आप कम दामों मे अपने Physical Product को ही प्रोमोट करे, जिससे आपकी ज्यादा से ज्यादा सेल होगी और आप Instagram से अच्छे पै
1 Find Your Niche
Instagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है| जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके| ये आपकी Hobby या Passion हो सकता जैसे – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदि|
जब आप Account बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये –
- अपने Account एक बेहतर नाम का चुनाव करे|
- नाम के अनुसार Picture Upload करे जो उससे Relate करती हो|
- Bio में Proper Information दे की आप क्या कर रहे है और आपके Channel का Purpose क्या है|
- आप इसके साथ कुछ Emoji 😎 का भी इस्तेमाल कर सकते है|
इंस्टाग्राम पर ना करें समय बर्बाद
इंस्टाग्राम पर रील देखकर समय बर्बाद करने से अच्छा है, आप उस समय का सही उपयोग कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप अपने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल केवल मनोरंजन या दोस्तों के पोस्ट देखने के लिए करते हैं तो ये बेवकूफी है।
इंस्टाग्राम नॉलेज होना जरूरी है
इंस्टाग्राम पर केवल फोटो अपलोड करने से ही आप पैसे नहीं कमा सकते है। कई लोग ऐसे हैं जो उसे अपना फोटो अपलोड करके छोड़ देते है।
शॉर्ट वीडियो डालें
जब भी कोई ट्रेडिंग गाना आता है तो आपको करना यह होता हैं कि आपको उस गाने पर एक शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करना होता हैं क्योंकि आपकी तरह बाकी लोग भी शॉर्ट वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
कंटेंट यूनिक रखें
दूसरे के कंटेंट को कॉपी न करके आपको अपना ओरिजिनल कंटेंट बनाना होगा। इससे लोग आपके प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा आएंगे और आपकी रील को लोग ज्यादा पंसद करेगे।
Hashtag का इस्तेमाल करें
Hashtag का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। आप अपने वीडियो के अनुसार ही Hashtag का इस्तेमाल करें। इससे आपको इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट भी ज्यादा मिलेगी और फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ती रहेगी।

Comments