जानिये आख़िर 1 महीने में कितना कमाता है carryminati
यूट्यूबर Carry Minati की करोड़ों की इनकम के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप, 22 साल की उम्र में किसी CEO से भी ज्यादा है कमाई
कैरी मिनाटी (Carry Minati) ने मात्र 10 साल की उम्र में यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था और आज 22 साल की उम्र में यूट्यूब पर उनके 32.4 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं.
Carry Minati Net Worth:
देश के फेमस और चर्चित यूट्यूबर्स में से एक ‘कैरी मिनाटी’ (Carry Minati) की एनुअल इनकम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. यूट्यूबर ‘कैरी मिनाटी’ का असली नाम अजय नागर (Ajey Nagar) है और वो अपने कॉमिक अंदाज़ और रोस्ट सेंट्रिक वीडियो के लिए जाने जाते हैं. आप में से बहुत कम लोगों को पता होगा कि ‘कैरी मिनाटी’ ने मात्र 10 साल की उम्र में यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था और आज 22 साल की उम्र में यूट्यूब पर उनके 32.4 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं. ‘कैरी मिनाटी’से जुड़ा एक और बेहद इंट्रेस्टिंग फैक्ट ये है कि देश में जब टिकटॉक को लेकर बहस छिड़ी हुई थी तब उनका बनाया एक वीडियो 'YouTube vs TikTok- The End' लगभग 70 मिलियन व्यूज लेकर आया था.
वहीं, ‘कैरी मिनाटी’ के अलावा भुवनबाम का नाम भी देश के चोटी के यूट्यूबर्स में आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भुवनबाम देश के पहले ऐसे यूट्यूबर हैं जिन्होंने सबसे पहले 10 मिलियन सबस्क्राइबर्स हासिल किए थे. ख़बरों की मानें तो भुवनबाम 22 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. भुवन, मिंत्रा और मिवी जैसे ब्रांड्स के एम्बैसडर भी हैं और यहां से इन्हें क्रमशः 5 करोड़ और 4 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं.
1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉइस टाइम
यूट्यूबर कैरी मीनाटी से जुड़ी कुछ रोचक बातें-
आज के समय के जाने-माने यूट्यूबर कैरी मी नाटी उर्फ अजय नागर का जन्म 12 जून सन 1999 में फरीदाबाद के हरियाणा में हुआ।
उनकी आयु सन 2020 तक 21 वर्ष है।
कैरी मी नाटी का एक भाई भी है जिसका नाम यश नागर है यश नागर के अलावा इनके परिवार में इनके मम्मी पापा हैं और इनकी कोई भी बहन नहीं है।
कैरी शुरुआत से ही कुछ अलग करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़कर यूट्यूब को अपना कैरियर बनाया। उन्होंने कक्षा 12वीं तक की ही पढ़ाई की है।



Comments